Staff Selection Commissionकर्मचारी चयन आयोग

Eastern Region (Kolkata)पूर्वी क्षेत्र (कोलकाता)
Ministry of Personnel, Public Grievances & Pensionsकार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय
Department of Personnel & Trainingकार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग

About US

हमारे बारे में

Staff Selection Commission (SSC) was established in 1977 under resolution number 46/1/(S)/74-Estt. (B) dated 4th November, 1975. The mandate of the Commission is to conduct examinations. It makes recruitment in Group ‘C’ & Group ‘B’ Non-gazatted posts in Ministries and Departments of Govt. of India. The Commission has its Headquarters in New Delhi. There are Nine (9) Regional Offices / Sub-Regional Offices of the Commission to assist in the conduct of examinations. The Eastern Regional office of the commission is located in Kolkata and has territorial jurisdiction over West Bengal, Odisha, Jharkhand, Sikkim and the Andaman & Nicobar Islands. कर्मचारी चयन आयोग(क.च.आ.) की स्थापना 1977 में दिनांक 4 नवम्बर, 1975 की संकल्प संख्या 46/1/(एस)/74-स्था.(बी) के अंतर्गत की गई थी। आयोग को परीक्षाएं आयोजित करने का अधिदेश प्राप्त है। यह भारत सरकार के मंत्रालयों और विभागों में समूह ‘ग’ एवं समूह ‘घ’ अराजपत्रित पदों पर भर्ती करता है। आयोग का मुख्यालय नई दिल्ली में है। आयोग के नौ (9) क्षेत्रीय कार्यालय/उप-क्षेत्रीय कार्यालय हैं जो परीक्षाएं अयोजित करने में सहायता करते हैं । आयोग का पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय कोलकाता में स्थित है तथा इसके क्षेत्राधिकार के अंतर्गत पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, सिक्किम और अंडमान एवं निकोबार द्वीप क्षेत्र हैं।